कोटद्वार, मई 20 -- रोटरी क्लब की ओर से मंगलवार को इन्ट्रेक्ट क्लबों को चार्टर प्रदान करने, मेधावी छात्र सम्मान, प्रेरक वार्ता और क्विज प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष डा. काव्य सौरभ रस्तोगी ने किया। इस अवसर उन्होंने छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर देश के लिए जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में डीएवी पब्लिक स्कूल इन्ट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष हिमानी नेगी और रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज उमरावनगर इन्ट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष दीक्षा गौड़ को चार्टर प्रदान किया गया। द्वितीय चरण में अनुराग शर्मा व निशीथ माहेश्वरी द्वारा प्रेरक वार्ता के अंतर्गत बच्चों को करिअर के बारे में जानकार...