भभुआ, अगस्त 12 -- पेज तीन की खबर छात्रो के बीच हुई मारपीट में नौ छात्र छात्राएं घायल,हुआ इलाज जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने जिला मुख्यालय आए थे छात्र सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ व नगर थानाध्यक्ष ने की मामले की जांच पड़ताल भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्तरीय खेलकूद मशाल प्रतियोगिता में भाग लेने जिला मुख्यालय के सरदार बल्लभ भाई पटेल कालेज मैदान में आए छात्रो के बीच हुई मारपीट में नौ छात्र छात्राएं घायल हो गयी। घायलो में जिले के करमचट थाना के सबार के 15वर्षीय बलदाउ कुमार,दस वर्षीय कुसुम कुमार, 14वर्षीय पिं्रयांशु कुमार ,13वर्षीय अनन्या कुमारी, रिया कुमारी, 15वर्षीय सुषमा कुमारी,अजय कुमार निषाद ,25वर्षीय शिवानन्द सिंह व 15वर्षीय रोहित कुमार का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी डाक्टर द्वारा किया गया। बताया गया है कि छात्र छात्राओ के अला...