कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा पुलिस ने नौ जून की रात छात्रों से हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और सात मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एसपी अनुदीप सिंह ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि गिरिडीह के दो छात्र नामांकन के सिलसिले में रांची जा रहे थे, तभी कोडरमा रेलवे स्टेशन मार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने उनसे 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिए। पीड़ित छात्र प्रियांशु कुमार की शिकायत पर तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रिंस सिंह उर्फ गोलू (रामजानकी मंदिर, ब्लॉक रोड, झुमरीतिलैया), मिथुन कुमार (आजाद नगर, तिलैया) और पुष्पेश कुमा...