मुंगेर, सितम्बर 14 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। छात्रों से लकड़ी ढुलवाने के मामले में बुनियादी विद्यालय टेटियाबंबर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। 9 सितंबर को छात्रों से लकड़ी ढुलवाने का वीडियो वायरल होने की खबर प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निलंबन के साथ प्रपत्र क का गठन करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है। निलंबन अवधि के दौरान प्रधानाध्यापक को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय खड़गपुर में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह बीडीओ को वरीय शिक्षक को विद्यालय का प्रभार देने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...