बदायूं, मई 30 -- एक निजी स्कूल के दो छात्रों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई छात्र के परिजन अमित कुमार अरोरा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर की गई है। मोहल्ला जोगीपुरा के रहने वाले अमित अरोरा के बेटे चित्रांश अरोरा और भतीजे पार्थ अरोरा के साथ 24 मई को स्कूल से लौटते समय बिरूआबाड़ी मंदिर के पास कुछ युवकों ने मारपीट की थी। नामजद आरोपियों में शार्य वर्मा, हर्ष राठौर, विरल रस्तोगी, आयान खान व कुछ अज्ञात युवक शामिल हैं। तहरीर में यह भी बताया गया है कि गया है कि 26 मई को दोबारा पार्थ अरोरा के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर छात्रों के परिजन...