भभुआ, नवम्बर 29 -- धान काट रहे मजदूरोंं ने दौड़कर ई रिक्शा से दबे बच्चों को बाहर निकाला छात्रा को मजदूर ने पहुंचाया पीएचसी, शेष को परिजन ले गए इलाज कराने (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। स्कूली बच्चों से भरे ई रिक्शा के खरेंदा में दैतरा बाबा के पास पलट जाने से उसपर सवार कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव-खरेंदा पथ में हुई इस घटना को देख खेत में धान काट रहे मजदूर दौड़े और ई रिक्शा को खड़ा कर उसमें दबे बच्चों को बाहर निकाला। फिर परिजनों को इस घटना की सूचना दी। इस दुर्घटना में घायल खरेंद्र गांव के हरेराम प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री खुशबू कुमार को मजदूर जगजीवन गुप्ता लेकर रामपुर सीएचसी में आया। उसका इलाज पीएचसी प्रभारी डॉ. रमेश कुमार ने किया। वह एक निजी विद्यालय में पढ़ी है। खुशबू ने बताया कि विद्यालय में छुट्टी होने के बा...