कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद बच्चों की जान जोखिम में डालकर नीम की डाल कटवाने वाली प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका को भारी कीमत चुकानी पड़ी है। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होते ही बीएसए ने संज्ञान में लिया। बीईओ की जांच रिपोर्ट मिलते ही देर शाम बीएसए ने प्रधानाध्यापिका व सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीगंज की प्रधानाध्यापिका माया साहू व सहायक अध्यापिका पुष्पा देवी ने धूप में बैठने के लिए मंगलवार को नीम की डालियां छात्रों से कटवाई थी। छात्र नीम के पेड़ पर चढ़कर डालियां काट रहे थे। आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा ने इसे गंभीरता से लिया और मामले की जांच रिपोर्ट बीईओ कड़ा नीरज उमराव से जांच रिपोर्ट मांगी। बीईओ जांच के...