अलीगढ़, अगस्त 1 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। चार साल के इंतजार के बाद राजा महेंद्र प्रताप विवि का छात्रों से गुलजार हो गया है। शुक्रवार को विवि परिसर में पहली स्नातक की कक्षाएं संचालित की गई। पहले दिन छात्रों की उपस्थिति को लेकर कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के उच्च भविष्य की कामना की। राजा महेंद्र प्रताप विवि आखिरकार स्नातक की कक्षाएं शुरू हो गई है। परिसर में कक्षाएं संचालित होने विवि छात्रों से गुलजार हो गया है। पहले दिन बीए, बीएससी, बीएससी एग्रीकल्चर और बीकॉम की कक्षाएं संचालित की गई। पहले दिन बीए में 175, बीएससी में 165, बीएससी एग्रीकल्चर में 140 और बीकॉम में 55 छात्रों की उपस्थिति रही। इसके साथ पीजी अंतिम वर्ष की कक्षाएं भी विवि परिसर में संचालित की जा रही है। मीडिया प्रभारी गगन प्रताप ने बताया कि राजा महेंद्र...