बुलंदशहर, जुलाई 10 -- नगर के वीआईआईटी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत की गई है। उधर, कॉलेज संचालक विजय कौशिक ने आरोपों को निराधार बताया है। कहा कि केवल सात छात्रों से विलंब शुल्क लिया जा रहा है। अवैध वसूली का आरोप झूठा और निराधार है। एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष सचिन वशिष्ठ के नेतृत्व में छात्र बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि छात्रों को धमकाया जाता है। कॉलेज प्रबंधन फेल करने और गैर हाजिरी के नाम पर तीन-तीन हजार रुपए अवैध रूप से वसूल रहे हैं। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर कॉलेज में प्रवेश लेते समय अच्छी फैकल्टी और अच्छी व्यवस्थाओं और हॉस्टल में अच्छी तरह से ख्याल रखने का वायदा कर अब धोखा देने का आरोप लगाया है। ज्ञापन देने व...