देहरादून, सितम्बर 27 -- छात्रों से निजी कार धुलवाने के आरोप में चमोली गढ़वाल के थराली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार (गोविंठा) के सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। कार धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा धर्म सिंह रावत ने बताया कि सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी पर लगे आरोपों को देखते हुए निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि तिवाड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इसमें वह जूनीधार स्कूल के छात्रों ने अपनी निजी कार की धुलवा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबन आदेश में कहा है कि वीडियो वायरल होने से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही अध्यापक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है। विद्यालय अवधि में निजी कार्य करवाने की वजह से छात्र-छात्...