टिहरी, अक्टूबर 26 -- स्कूल सेफ्टी अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रतापनगर ब्लाक के दूरस्थ मुखेम रमोली के जीआईसी तोलीसेन एक दिवसीय आपदा प्रशिक्षण छात्रों व स्टाफ को दिया। आपदाओं को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के निर्देश पर इन दिनों आपदा प्रबंधन विभाग प्रतापनगर के विद्यालयों में निरंतर आपदा प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। जिसके तहत दूरस्थ क्षेत्र में स्थिति जीआईसी तोलीसेन में आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों ने छात्रों व यहां के स्टाफ का आपदा का प्रशिक्षण देते हुए आपदा से निपटने के जहां गुर सिखाये, वहीं आपदा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया। प्रशिक्षण के दौरान आपदाओं को न्यूनी करने की विधियां सिखाई गई। जिसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी ने कार्यक्रम के दौरान क...