मधुबनी, दिसम्बर 8 -- मधवापुर,निज प्रतिनिधि। शिक्षा में नवाचार और उनकी गतिविधियों को बड़े पैमाने पर प्रसार करने के लिए जिला स्तर पर 11 सदस्यीय शिक्षकों ऑनलाइन कमेटी गठित हुई। मधवापुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बिहारी के एचएम सुजीत कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रमंडल अध्यक्ष मुकुंद रंजन के नेतृत्व में कमेटी बनी। 'द बिहार टीचर्स-हिस्ट्री मेकर्स' मंच के जरिए शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राओं व शिक्षकों को लाभ दिलाना संगठन का मकसद है। इस डिजिटल मंच के संस्थापक कुमार गौरव हैं। अध्यक्ष क्षमा कुमारी, उपाध्यक्ष डॉ.अनुपमा भारती, अभिनव अंकित, सचिव भावना कुमारी, उप सचिव सुजीत कुमार, रौनक जहां, मो. हस्मतुल्लाह, अमिताभ शिरीज, कोषाध्यक्ष पूजा कुमारी और मीडिया प्रभारी दीपेश कुमार व नंदकिशोर पासवान को बनाया गया है।

हिंदी हिन्द...