बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- छात्रों व महिलाओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को बांटा गया आयुष्मान कार्ड चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से जानी योजनाओं को Ñ फोटो : छात्रा : श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चित्र प्रदर्शनी के दौरान काउंटर पर योजनाओं की जानकारी लेतीं एसएस बालिका स्कूल की छात्राएं। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। अमृत काल सेवा सुशासन गरीब कल्याण के 11 साल के पूरे होने के उपलक्ष्य पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में चौथे दिन छात्र छात्राओं व महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। बच्चों ने चित्र प्रदर्शनी और वहां लगे काउंटरो पर घूमकर ज्ञानवर्धक जानकरी ली। चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के तहत चौथे दिन दर्जनों लाभुकों को आयुष्मान कार्ड बांटा गया। एसएस बालिका हाई स्कूल के प...