सीतापुर, सितम्बर 25 -- महमूदाबाद, संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक और बेसिक शिक्षा अधिकारी के मध्य हुआ विवाद और मारपीट इलाके में काफी तूल पकड़ता जा रहा है। विकास खंड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा में छात्र-छात्रों व अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए स्कूल के बाहर पांच घंटे तक प्रदर्शन किया। इसे लेकर पुलिस को बुलाना पड़ा। शिक्षकों में काफी आक्रोश है और उनका मानना है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। विवाद की जड़ में एक शिक्षिका का नाम जमकर चर्चाओं में है। ग्रामीणों, अभिभावकों व विद्यार्थियों ने प्राथमिक विद्यालय नदवा में तैनात एक शिक्षिका पर महीनों विद्यालय न आने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को स्कूल में शिक्षण कार्य नहीं हुआ। यहां तैनात तीन शिक्षकों में दो निलंबित हो चुके हैं और एक...