अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यातायात माह के तहत शुक्रवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसपी ट्रैफिक प्रवीन कुमार ने छात्रों व अध्यापकों को यातायात नियमों के अलावा साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात व साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें छात्रों व अध्यापकों को यातायात संकेत, सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी देकर सड़क पर सुरक्षित चलने के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों को फर्स्ट एड, दुर्घटना के दौरान मृत्यु के कारणों, दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर, गुड सेमेरिटन, ट्रैफिक संकेत, माइलस्टोन आदि के बारे में समझाया गया। इसके बाद विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध के बारे में जानकारी देते हुए सतर्क रहने को क...