गुमला, मार्च 1 -- गुमला, संवाददाता। गुमला पॉलिटेक्निक में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन नोबेल पुरस्कार विजेता सर सीवी रमन की विरासत को सम्मानित करने और छात्रों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी,पब्लिक स्पीकिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. शिबा नारायण साहू और प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी अजीत कुमार शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इस दौरान सर सीवी रमन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया गया। भौतिकी के व्याख्याता अमृत पाठक ने रमन प्रभाव पर ज्ञानवर्धक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। जिससे उपस्थित लोगों को उनकी खोज के वैज्ञानिक महत्व की विस्तृत जानकारी मिली। कार...