उन्नाव, नवम्बर 19 -- सुमेरपुर। भगवंतनगर स्थित यूएस इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला लगाया गया। मेले के जरिए छात्रों में सामाजिक कौशल, आत्मनिर्भरता और खरीद फरोख्त के व्यवहारिक ज्ञान को विकसित करने का प्रयास किया गया। विद्यालय संस्थापक सुंदरलाल बाजपेई व प्रधानाचार्य प्रताप सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। प्रबंधक राघवेन्द्र बाजपेई व स्टाफ ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्टाल से खरीदारी भी की। प्रबंधक ने कहा ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के संर्वागीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। मेले में छात्रों ने बडे़ उत्साह और रचनात्मकता के साथ अपने स्टाल लगाए। कई स्टाल मेले के आकर्षण का केन्द्र रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...