हरिद्वार, सितम्बर 5 -- हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बीए, बीएससी, एमए तथा बीएनवाईएस के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वेद मंत्र और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के प्राध्यापक, विद्यार्थी और अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। शिक्षकों के योगदान, मार्गदर्शन और आदर्श प्रस्तुत करने की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में योग तथा मानविकी एवं प्राच्य विद्या संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो. साध्वी देवप्रिया ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के संवाहक नहीं होते, बल्कि वे विद्यार्थियों के जीवन में संस्कार, अनुशासन और मूल्य स्थापित करते हैं। पतंजलि विश्वविद्यालय की विशेषता यही है कि यहां शिक्षा के साथ ...