बलरामपुर, मई 26 -- समर कैम्प तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल भवनियापुर तुलसीपुर सोमवार को समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न आयोजनों में प्रतिभाग किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ डीपी सिंह ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, आत्म-अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का विकास करना है। समर कैम्प में खेलकूद, कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों को विभिन्न कला गतिविधियों, लंगड़ी दौड़, रेस, कबड्डी, वॉलीबॉल में भाग लेने का अवसर मिला। शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता रामानुज तिवारी ने बताया कि जहां खेलों के माध्यम से शारीरिक स्वास्थ्य और टीम भावना का विकास होता है वहीं कैंप में अनुशासन और आत्म-नियंत्रण महत्व के साथ बच्...