गढ़वा, नवम्बर 16 -- फोटो मझिआंव एक: विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करते नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार व अन्य मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऊंचरी स्थित आरके पब्लिक स्कूल में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उसके साथ ही प्ले स्कूल का उद्घाटन भी हुआ। कार्यक्रम और प्ले स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार, स्कूल के निदेशक सह शिक्षाविद अलखनाथ पांडेय, नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष सुमित्रा देवी, स्कूल के प्राचार्य केआर झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश ने कहा कि छात्रों की ओर से प्रदर्शित मॉडल उनकी वैज्ञानिक सोच का परिणाम है। ऐसे अवसर मिलने से छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित होता है। विज्ञान प्रदर्शनी उसमें सहायक होता है। ...