गढ़वा, नवम्बर 24 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अधौरा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी व खाद्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुई। उसके बाद अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर निदेशक अलखनाथ पांडेय ने अपने संबोधन में छात्रों की नवाचारी परियोजनाओं की सराहना की। उन्हें विज्ञान की ओर रुचि बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. पन्नालाल पुइतांडी ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन सफल हो पाया है। मौके पर मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में ...