लखनऊ, सितम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में एवोक इंडिया फाउंडेशन और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में डिजिटल बैंकिंग एवं साइबर धोखाधड़ी: जोखिम एवं समाधान पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका शुभारंभ सहायक प्रोफेसर डॉ. कृतिका अग्रवाल ने किया। फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीन कुमार द्विवेदी, वित्तीय शिक्षक प्रबीर दास ने साइबर सुरक्षा व आरबीआई मॉड्यूल्स पर बात की। विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ मालवीय ने कहा कि मीडिया छात्रों में वित्तीय साक्षरता और साइबर जागरूकता समय की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...