बस्ती, जुलाई 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्ती की परिचयात्मक बैठक हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों के लिए जिला योजना पर चर्चा की गई। यहां पर संगठन के आगामी कार्यों की रूपरेखा, कार्यकर्ताओं की भूमिका तथा छात्र हितों से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रांत संगठन मंत्री पुनीत अग्रवाल, प्रांत मंत्री मयंक राय एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट डॉ. जेके शाही उपस्थित रहे। वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए छात्र हितों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करने का आह्वान किया। बैठक में बस्ती जिले के सभी नगरों व इकाइयों के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। आगामी समय में चलाए जाने वाले छात्र जागरण अभियान, शिक्षण सहयोग केंद्र और 'चलो गांव की ओर जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की रणनीति बनी। यह भी निर्णय लिया कि अभाविप आगामी द...