चंदौली, जनवरी 28 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अमांव में ग्रामीण साक्षरता मिशन के तहत चौहान एकता फाउंडेशन की ओर से छात्रों में मंगलवार को निःशुल्क स्कूल बैग, जूता, मोजा, ड्राइंग बॉक्स,कॉपी आदि दिया गया। डायरेक्टर डॉ सुरेश चौहान ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने का उद्देश्य तब पूरा होगा,जब सबसे निचले पायदान पर खड़े समाज का एक-एक बच्चा शिक्षित होगा। कहा कि उनका उद्देश्य उन सभी बच्चों को शिक्षित करना है,जो शिक्षा से वंचित हैं। पूर्व सभासद गुरुदेव चौहान ने कहा शिक्षा ही सब कुछ है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। डाक्टर निलेश मालवीय ने कहा बच्चों का एक ड्रेस कोड होना चाहिए, जिससे बच्चों में एकरूपता का भाव पैदा होता है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य की भी बहुत जरुरत है। इसमें प्रधानाध्यापक कमलेश पाण्डेय, ग्राम प्रधान यदुनाथ ...