मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में गुरुवार को एनसीसी दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इसका नेतृत्व प्रभारी प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. जितेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इसमें मुख्य अतिथि एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. देवश्रुति घोष एवं सूबेदार राजीव कुमार भट्ट थे। इस दौरान लेफ्टिनेंट डॉ. देवश्रुति ने कहा कि एनसीसी देशभक्ति का जुनून छात्रों में जगाता है। सूबेदार राजीव ने कहा कि एनसीसी देश के युवाओं को संगठित करता है। प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि एनसीसी छात्रों में अनुशासन, सेवा और सहानुभूति का भाव जागृत करता है। उनमें संकल्प का भाव पैदा करता है। इस दौरान कैडेट हिमांशु, सोनी, प्रियंका, ईशा, चांदनी, सोनू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार सहित महाविद्यालय...