मुंगेर, जुलाई 29 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय पोलिटेकनिक, सहरसा में डिप्लोमा सत्र 2025-28 का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर दीक्षारंभ 2025 इंडक्शन कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। दीक्षारंभ इंडक्शन 28 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक चलेगा। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों पर संबंधित कोऑर्डिनेटर द्वारा विस्तार से जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार ने छात्रों से कहा कि दीक्षारंभ केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह आपके सपनों को नई दिशा देने का अवसर है। आने वाले तीन वर्षों में आप केवल डिप्लोमा ही नहीं लेंगे, बल्कि अपने व्यक्तित्व, कौशल और आत्मविश्वास का भी निर्माण करेंगे। हमारी पूरी फैकल्टी आपके इस सफर में हर कदम पर आपके साथ है। कम्प्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष प्रो शुभम ने ...