संभल, सितम्बर 20 -- श्री बालाजी ज्ञान ज्योति संस्थान में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान एवं भूगोल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीकेश शर्मा, एमजीएम डिग्री कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. दुष्यंत मिश्रा, अंग्रेजी विभाग के प्रो. विकास यादव, मुख्य नियंता डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, समाजशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रो. डॉ. अमृतेश अवस्थी, विद्यालय प्रबंधक दीपक शर्मा और प्रधानाचार्य विकास कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में लगभग 25 मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें सौर ऊर्जा, मिसाइल, सौरमंडल, ज्वालामुखी, प्राकृतिक दृश्य, जल संचयन आदि प्रमुख आकर्षण रहे। विज्ञान शिक्षिका आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों को नए तथ्य सीखने, वैज्ञानिक सोच विकसित क...