संवाददाता, दिसम्बर 17 -- गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से सम्बद्ध जेबी महाजन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। कॉलेज प्रशासन ने 17 दिसंबर को होने वाले इकोनॉमिक्स 301 की जगह इकोनॉमिक्स 302 और कामर्स 302 की जगह कामर्स 303 का पेपर बांट दिया गया। डीडीयू प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पेपर की परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं। साथ ही केंद्राध्यक्ष को बदलते हुए मामले की जांच कराने का फैसला लिया है। यह परीक्षा दूसरी तिथि में कराई जाएगी। जेबी महाजन डिग्री कॉलेज, चौरीचौरा में मंगलवार को स्नातक की परीक्षा में वाणिज्य संकाय द्वितीय वर्ष की इकोनॉमिक्स 301 और कॉमर्स 302 विषय की परीक्षाएं थीं। कॉमर्स के परीक्षार्थियों को सीओएम-302 की जगह सीओएम-303 का प्रश्नपत्र बांट दिया गया। इसी तरह इकोनॉमिक्स...