फरीदाबाद, जनवरी 14 -- फरीदाबाद। छात्रों में बढ़ती मानसिक तनाव और नकारात्मक प्रवृत्तियों की वजह से आत्महत्या वाली मानसिकता को दूर करने के उद्देश्य से कॉलेज प्राचार्यों व प्राध्यापकों का मित्रवत व्यवहार होगा। छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोकने के लिए प्राचार्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को गुरुग्राम स्थित हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होगा। इसे लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है। इस कार्यशाला में फरीदाबाद के पांच महाविद्यालयों के प्राचार्याें को शामिल होने के निर्देश जारी किए गए हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग का मानना है कि विद्यार्थियों के मानसिक विकास और उनके व्यवहार पर शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। वर्तमान समय में पढ़ाई के दबाव, प्रतियोगि...