प्रयागराज, सितम्बर 7 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में मानवीकी एवं सामाजिक विज्ञान विभाग और उम्मीद फाउंडेशन की ओर से छह दिनी कार्यशाला 'भगवत गीता से जीवन के सबक का शुभारंभ रविवार को हुआ। इसका उद्देश्य नव प्रवेशी छात्रों के व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास, निर्णय क्षमता और तनाव प्रबंधन जैसे आवश्यक जीवन कौशलों को विकसित करना है। उद्घाटन प्रो. एमएम गोरे, प्रो. राजीव श्रीवास्तव, डॉ. रविंद्र त्रिपाठी, डॉ. राजेश शास्त्री और मुख्य वक्ता स्वामी अच्युत मोहन दास ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। स्वामी अच्युत मोहन दास ने अपने परिचय से ही छात्रों को प्रेरित किया। एनआईटी सुरथकल से बीटेक, 2001 के राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता और ओरेकल कंपनी में पूर्व सॉफ्टवेयर डेवलपर रहे दास वर्तमान में ...