देवरिया, सितम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय बाराबंकी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज प्रकरण व विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों के विरोध में प्रदर्शन किया। अभाविप कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा गुंडा कहे जाने के विरोध में मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ हो रहा अन्याय और प्रशासनिक मिलीभगत किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। परिषद की मांग है कि लाठीचार्ज में शामिल दोषियों पर कार्यवाही, पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए तथा किसके आदेश पर लाठीचार्ज हुआ, इसका उत्तर सार्वजनिक किया जाए। साथ ही अवैध एलएलबी ...