प्रयागराज, अप्रैल 29 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसआरके छात्रावास के दो छात्रों पर जानलेवा हमले के मामले में कर्नलगंज पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने कमल दुबे, श्रवण यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, आदर्श विक्रम सिंह, दिव्यांशु शर्मा व अभय प्रताप समेत 30 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसआरके छात्रावास के अंतःवासी ओमशंकर राज, बृजदीप सिंह व अंशुल यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अप्रैल को बैंक रोड चौराहे पर वाणिज्य विभाग के सामने दोपहर लगभग ढाई बजे पीड़ित परीक्षा देकर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कमल दुबे, श्रवण यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव, आदर्श विक्रम सिंह, दिव्यांशु शर्मा, अभय प्रताप अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट में ओमशंकर राज और अंशुल यादव को रॉड से पिटाई कर...