मेरठ, सितम्बर 28 -- मेरठ। सत्र 2025 में एलएलएम की सीटों में 45% की कटौती एवं एक सीट पर चार से अधिक दावेदारों के बीच चौधरी चरण सिंह विवि के फैसले की छात्रों पर देाहरी मार पड़ी है। इस सत्र में छात्रों को प्रवेश के पर्याप्त मौके नहीं मिलेंगे। कॉलेजों ने भी सीट कटौती के बाद फीस दो से ढाई गुना तक बढ़ा दी है। बीते सत्र 20 से 40 हजार रुपये सालाना फीस पर हुए एलएलएम में प्रवेश इस बार 40-80 हजार रुपये में हो रहे हैं। फेडरेशन ने विवि के फैसले को एकतरफा, मनमाना और छात्रविरोधी करार दिया है। शुक्रवार शाम एलएलएम की पहली कटऑफ जारी होने के बाद कॉलेजों में शनिवार से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। मेरठ मंडल के छह जिलों में सत्र 2025 में 900 सीटें आवंटित हुई हैं जबकि बीते सत्र में यह 1640 थीं। विवि प्रवेश परीक्षा में इस साल 3641 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका...