मेरठ, जून 20 -- शोभित विवि के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा एमबीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेंट आयोजित हुआ। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप को अवसर दिया गया। डॉ. अभिषेक डबास ने बताया एमबीए फाइनल ईयर के छात्रों का चयन बजाज फाइनेंस, मेथोडेक्स, इंडियामार्ट, यस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, जीएस क्रॉप साइंस, हार्वेस्टिंग फार्मर्स नेटवर्क, सोनालिका, अरोलेक्स फार्मास्युटिकल्स, भारत पावर कॉरपोरेशन कंपनियों में हुआ है। एमबीए प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित इंटर्नशिप ऑफर लेटर वितरण समारोह में उन्हें ज़ीलहॉक , कॉग्निज़ेंट , इंसप्लोर कंसल्टेंट्स, आदेश फाउंडेशन, विनफिनसर्व, हीलियम तथा कोर फिट कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त हुए। कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.के. त्यागी ने कहा शोभित विश्वविद्यालय क...