वाराणसी, अप्रैल 15 -- वाराणसी, संवाद। सोयेपुर स्थित घनश्याम पीजी कॉलेज में नागरिक सुरक्षा कलेक्ट्रेट प्रखंड की ओर से मंगलवार को आपदा प्रबंधन और हवाई हमले से बचाव का माकड्रिल किया गया। मुख्य अतिथि उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा जितेन्द्र देव सिंह और प्रबंधक नागेश्वर सिंह थे। डिविजनल वार्डेन संजय कुमार राय के संयोजन में छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के बाद हवाई हमले से बचाव का अभ्यास कराया गया। विद्यार्थियों ने हवाई हमले की स्थिति में बचने, छिपने, घायलों को प्राथमिक उपचार देने, आग बुझाने और अंधेरा करने का प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण एडीसी विवेक कुमार ने दिया। इस अवसर पर प्रशासक संजीव सिंह, सहायक उप नियंत्रक विवेक कुमार राय, डिप्टी डिविजनल वार्डेन एके विश्वकर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. आनंद सिंह, प्रशासक संजीव सिंह, धीरज सिंह, विवेकानंद चौबे, डॉ...