बलरामपुर, अगस्त 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। सेंट जॉर्ज स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कौशल कला के माध्यम से राखी बनाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भाषण, नृत्य और थाली सजावट प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत आरती थाल सजाकर व सहपाठी भाइयों को राखी बांधने से हुई। प्रबंधक जीडी पांडेय ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है। प्रधानाचार्या रजनी कसेरा, उप प्रधानाचार्या मुस्कान श्रीवास्तव एवं शकीना खान के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष एम...