जहानाबाद, सितम्बर 20 -- जहानाबाद, निज संवाददाता बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड के तत्वावधान में 16 से 18 सितम्बर तक अंजुमन इस्लामिया हॉल पटना में आयोजित ग्रैंड सीरत-उन-नबी कार्यक्रम में कायनात इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 07 की छात्रा परी कुमारी ने नात-ख़्वानी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्हेंRs.10,000 नकद पुरस्कार, मोमेंटो एवं शॉल से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कक्षा 6 के अमंग सागर भारती एवं कक्षा 10 की तय्यबा सैयदा ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Rs.3,000 नकद पुरस्कार, मोमेंटो, शॉल और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इस भव्य आयोजन में जामिया कायनात, काइनात इंटरनेशनल स्कूल एवं भारत स्काउट्स एंड गाइड्स यूनिट के कुल 45 छात्रों ने भाग लिया। इनके मार्गदर्शन शिक्षिका लामिया कमाल, जनाब नैयर आलम, जनाब मुह...