प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। ईसीसी के मनोविज्ञान विभाग की ओर से तीन दिनी कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू तिवारी के नेतृत्व और मनोवैज्ञानिक हिमांशु तिवारी के संचालन में हुई कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भावनात्मक संतुलन, डिजिटल युग की चुनौतियों से निपटने और तनाव प्रबंधन के प्रति जागरूक करना रहा। पहले दिन रोल-प्ले और गतिविधियों के माध्यम से नकारात्मक भावनाओं को सकारात्मक कार्यों में बदलने के व्यावहारिक उपाय बताए गए। दूसरे दिन का केंद्र सोशल मीडिया और डिजिटल पहचान रहा। तीसरे दिन अकादमिक दबाव, करियर प्रतिस्पर्धा और आत्म-संवेदनशीलता जैसे विषयों पर चर्चा हुई। डॉ. मंजू तिवारी ने कहा कि ऐसी कार्यशालाएं मन और हृदय, कक्षा और जीवन के बीच सेतु का कार्य करती हैं। हमारा उद्देश्य केवल अकादमिक उत्कृष्टता नहीं, बल्कि भाव...