विकासनगर, मई 22 -- द एनफील्ड स्कूल में आयोजित आपदा प्रबंधन कार्यशाला में एनडीआएएफ और एसडीआरएफ के टीमों ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। इस दौरान छात्रों को प्राकृतिक आपदाओं भूकंप, बाढ़, आगजनी आदि के दौरान आत्म सुरक्षा व बचाव तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एसडीआएएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं प्रधानाचार्य ओपी चुग ने दीप जलाकर की। इसके बाद प्रशिक्षकों ने छात्रों को प्राथमिक चिकित्सा, फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर बनाना और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन जैसी जीवन रक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से यह सिखाया गया कि आपदा की स्थिति में कैसे संयम बनाए रखते हुए सुरक्षित निकासी करनी चाहिए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिक्रिया...