झांसी, नवम्बर 27 -- बुविवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मार्केटिंग के गुण सीखे। एक दिवसीय कार्यशाला में कई छात्रों ने हिस्सा लिया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कॉमर्स एवं मैनेजमेंट के छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मार्केटिंग गुण सीखने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला" हाऊ मार्केटिंग वक्र्स इन रियल वल्र्ड - ए आई, एड्स एंड एनालिटिक्स " का आयोजन किया गया। जिसमें एब्सोल्यूट एडवांटेज की संस्थापक अषी सिजारिया द्वारा एक महत्वपूर्ण इंडस्ट्री एक्सपर्ट सेशन दिया गया, हैं, इन्होंने स्विगी , जेबीएल ,आईसीआईसीआई और बजाज एलाएंज जैसे अग्रणी डीटू ब्रांड्स के साथ मार्केटिंग अनुभव को साझा किया । डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया की इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तव...