कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में दो दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स इन थेरेप्यूटिक टेपिंग (मॉड्यूल-1 एवं 2) कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस प्रदान कर उन्हें उत्कृष्ट फिजियोथेरेपिस्ट बनने के लिए तैयार करना है। इसका शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी ने किया। उन्होंने छात्रों को इस नई तकनीक को सीखने और मरीजों पर लागू करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता डॉ. रोहित श्रीवास्तव, निदेशक टेपिंग एप्टीट्यूड इंडिया ने टेपिंग तकनीकों के व्यावहारिक प्रयोग और क्लीनिकल उपयोग पर प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में डॉ. दिग्विजय शर्मा, डॉ. अरुणमोझी रंगनाथन, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. आदर्श कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

हिंद...