कानपुर, नवम्बर 16 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के यूआईईटी परिसर में रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियर्स छात्र प्रकोष्ठ की ओर से दो दिवसीय डीडब्ल्यूएसआईएम प्रक्रिया-सिमुलेशन वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसमें छात्रों को औद्योगिक प्रक्रिया-सिमुलेशन, फ्लोशीट निर्माण और आधुनिक मॉडलिंग तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य प्रशिक्षक आईआईटी कानपुर के रासायनिक अभियंत्रिकी विभाग के शोधार्थी उत्कर्ष त्रिपाठी ने पदार्थ एवं ऊर्जा संतुलन, गुण-पैकेज चयन, और फ्लोशीट निर्माण की मूलभूत तकनीकों का प्रशिक्षण दिया। उत्कर्ष यूआईईटी के पूर्व छात्र हैं। इस मौके पर डीन डॉ. बृष्टि मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुमार चंद्रा ने भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...