बोकारो, मई 8 -- बोकारो, प्रतिनिधि डीपीएस चास ने गुरूवार को संगीत सत्र का आयोजन किया, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी ने प्रस्तुति दी। उन्होंने बांसुरी से कई राग बजाकर दर्शकों को मंत्रामुग्ध कर दिया। उन्होंने एक ही बांसुरी से साढ़े तीन सप्तक बजाने की विशिष्ट पद्धति को भी विकसित किया जिसकी प्रस्तुति भी दी। उनके साथ तबले पर संगति निमेष राठौर और बांसुरी पर डॉ समीर चंद्र सेठ ने की। विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा संगीत जीवन का सार है, जो आंतरिक खुशी और आनंद देता है। संगीत के बिना जीवन नीरस हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...