नोएडा, अगस्त 31 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क-5 दिल्ली पब्लिक स्कूल में वाद्य तरंगिणी 2025 इंटर डीपीएस इंडियन क्लासिकल ऑर्केस्ट्रा फेस्टिवल का संपन्न हुआ। यह राष्ट्रीय स्तर का संगीत महोत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभा, साधना और भारतीय शास्त्रीय संगीत की परंपरा को समर्पित रहा। 30 अगस्त को हुए उद्घाटन समारोह में देशभर से आए डीपीएस विद्यालयों की टीमों ने सितार, तबला, बांसुरी, सारंगी और संतूर जैसे वाद्यों पर शास्त्रीय रागों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। निर्णायक मंडल में तबला वादक पं. अनुप घोष, सुप्रसिद्ध वायलिन वादक डॉ. रंजन कुमार तथा युवा शास्त्रीय गायक डॉ. असीक कुमार सम्मिलित रहे। विद्यार्थियों ने राग भैरव, बिलावल और कल्याण पर आधारित प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्राचार्या मंजु वर्मा ने कहा कि यह आयोजन विद...