बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- छात्रों ने साइकिल रैली निकाल दिया फिटनेस का संदेश फोटो : साइकिल रैली : साइकिल रैली में शामिल नव नालंदा महाविहार के छात्र व कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा बाजार में छात्रों व कर्मियों ने साइकिल रैली निकाल खेलों के माध्यम से फिटनेस का संदेश लोगों तक पहुंचाया। नव नालंदा महाविहार के दर्जनों मुख्य बाजार, सारिपुत्त अतिथि गृह, नालंदा मोड़ होते हुए महाविहार तक रैली में शामिल हुए। कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में तीन दिवसीय आयोजन हुआ। रैली में खेल समिति के संयोजक डॉ. नरेंद्र दत्त तिवारी, डॉ. प्रदीप कुमार दास, प्रो. सुशीम दुबे, डॉ. धम्म ज्योति, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. राजेश कुमार मिश्रा, डॉ. केके पांडेय व अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...