बोकारो, जनवरी 13 -- डॉ. राजेंद्र प्रसाद पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 रानी पोखर के विद्यार्थियों ने एसओएस के अंतर्गत आयोजित नेशनल साइंस ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विज्ञान विषय से कुल आठ विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कक्षा छह से अल्तमस तनवीर,कक्षा सात से गंधर्व कुमार,कक्षा आठ से ऋषिका कुमारी,अंजली कुमारी व मोहित राज व कक्षा नौ से आलोक केवट, गौरव कुमार व कासिफ शामिल हैं। स्कूल के प्राचार्य मुकेश कुमार व विज्ञान शिक्षक बिंदु सिंह व विश्वजीत शर्मा व समस्त शिक्षकगण ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि की सराहना की

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...