गोरखपुर, फरवरी 16 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के जैवप्रौद्योगिकी के 120 विद्यार्थियों ने शनिवार को राप्ती नदी में गिरने वाले तकियाघाट नाला के प्राकृतिक विधि से शोधन कार्य की जानकारी हासिल की। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया। भ्रमण के दौरान अधिष्ठाता प्रो. सुनील कुमार सिंह. जैव प्रौद्योगिकी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित दुबे, डॉ. पवन कुमार, डॉ. अवेद्य नाथ सिंह, अधिशासी अभियंता शैलेश कुमार, प्रभारी अनुराग श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...