मेरठ, नवम्बर 9 -- सुभारती विवि में विवि पर्यावरण समिति के साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने रार्धना गांव में जल संरक्षण से लोगों को जागरुक किया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.ऋतेष चौधरी ने कहा कि विवि छात्रों को केवल किताबी ज्ञान के बजाय उन्हें समाज से जोड़ते हुए प्रायोगिक एवं व्यावहारिक ज्ञान से भी परिचित कराने को प्रयासरत है। कुलपति प्रो. पीके शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. शल्या राज एवं समिति अध्यक्ष डॉ.मुकेश रुहेला ने कहा कि जागरुकता का यह प्रयास ग्रामीण समाज के लोगों में जल संरक्षण एवं संचयन के प्रति जागरुक करेगा। छात्रों ने गांव में लोगों से मुलाकात कर उन्हें जल के महत्व, इसके सीमित संसाधन और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसके संरक्षण की जानकारी दी। छात्रों ने ग्रामीणों को वर्षा जल संचयन, रसोईघर और खेतों में पा...