गोरखपुर, नवम्बर 26 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग की ओर से संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता एवं मूट कोर्ट का भव्य आयोजन किया गया। इसके बाद अतिथियों ने रंगोली और पोस्टर प्रतियोगिता का अवलोकन कर छात्रों के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में बीए एलएलबी के विद्यार्थियों ने मूट कोर्ट का आयोजन किया, जिसमें आरुषि हत्याकांड की बहुचर्चित घटनाओं, साक्ष्यों और न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कानूनी प्रश्नों को अत्यंत सजीव, सटीक और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने चार्ज फ्रेमिंग, साक्ष्य परीक्षण, गवाहों से जिरह, अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों को वास्तविक न्यायालयीय प्रक्रिया के अनुरूप पुनर्सृजित किया। विद्यार्थियों...