मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमआईटी के जुनून क्लब की तरफ से छात्रों ने सोमवार को कला प्रदर्शनी चित्रांगन का आयोजन किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कलात्मक शैलियों का प्रदर्शन किया गया, जिनमें मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग, मॉडर्न आर्ट, एब्स्ट्रैक्ट आर्ट, वारली आर्ट, स्केचिंग और छठ पर्व की थीम पर आधारित कलाकृतियां शामिल थीं। छात्रों ने इन विविध कला रूपों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. एमके झा और डीएसपी विनीता सिन्हा मौजूद रहीं। डीएसपी सिन्हा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और अपने प्रेरणादायक शब्दों से उन्हें प्रोत्साहित किया। इस आयोजन में शामिल हुए पूर्व छात्र (एलुमनाई) भी इस रचनात्मक और प्रेरणादायक पहल से प्रभावित हुए और उन्होंने जूनून क्लब की प्रशंसा की। इसके अ...